उत्तराखंड समाचारधर्म

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने जारी किये अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश

श्रीनगर में पर्यटकों के आगमन पर जाम लगने की स्थिति में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये। आज पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल का भ्रमण कर महिला थाना श्रीनगर का निरीक्षण व आगामी चारधाम यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जनपद के पुलिस अधिकारियो के साथ गोष्ठी आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल ने महिला थाना श्रीनगर के परिसर की साफ सफाई, कार्यालय अभिलेख, मैस, बैरक, हवालात इत्यादि का निरीक्षण कर थाना अभिलेखों अध्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया। थाने पर गठित महिला हेल्प डैस्क में आगुन्तुक/शिकायत रजिस्टर पर प्राथमिकता के आधार पर फरियादियों के साथ शिष्ट एवं नम्र व्यवहार रखते हुए शिकायतें इन्द्राज कर विशेष रूचि लेकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस बल को पर्यटक स्थलों से सम्बन्धित समस्त जानकारी एवं अनुशासित होकर पर्यटकों के साथ मृदुल भाषी व विनम्र व्यवहार बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। कस्बा श्रीनगर में पर्यटकों के आगमन पर जाम लगने की स्थिति में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने एवं वाहनों की अतिरिक्त पार्किंग व्यवस्थाबनाने हेतु निर्देशित किया गया। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत प्रत्येक थाना क्षेत्र में फ्लैक्सी/साईन बोर्ड लगवाने, थाना/चौकियों/पुलिस वाहनों पर Frist Add Box को सुचारु करने, 112 के वाहनों/हाईवे पैट्रोल का समय-समय पर चैक करने व आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयारी हालत मे रखना सुनिश्चत करें। तथा यात्रा मार्ग में पडने वाले थानों को होटल व्यवसायियों, स्थानीय मजदूरों आदि के साथ गोष्ठी कर यात्रा को निर्बाध व सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिये गये। जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए लम्बित अपराधों की विवेचनात्मक कार्यवाही में विशेष रूचि लेकर यथाशीघ्र निस्तारण करने, महिलाओं एवं बच्चों के विरूद्ध होने वाली घटनाओं व बढ़ते साइबर ठगी/अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के दृष्टिगत सुरक्षात्मक उपाय व आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए गये। गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा जोशी, पुलिस उपाधीक्षक संचार अनुप काला, पुलिस उपाधीक्षक पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार गणेश लाल कोहली आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button