उत्तराखंड समाचार

खाद्य आपूर्ति निरीक्षक ने किया रेस्टोरेंटों का निरीक्षण

मसूरी के मालरोड से लगे होटलों व रेस्टोरेंटो का निरीक्षण किया गया है

देहरादून। घरेलू और व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने मसूरी में रेस्टोरेंट और होटलों के किचनों का निरीक्षण किया साथ ही लोगों को हिदायत दी गई कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग न करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी। खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक विवेक साह ने मसूरी में करीब साठ से अधिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। जिसका उददेश्य था कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में कहीं घरेलू गैस का प्रयोग तो नहीं हो रहा। लेकिन सर्वे के दौरान कहीं भी घरेलू गैस का प्रयोग होता हुआ नहीं पाया गया। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति निरीक्षक विवेक साह ने कहा कि मसूरी के मालरोड से लगे होटलों व रेस्टोरेंटो का निरीक्षण किया गया है, साथ ही होटल स्वामियों को हिदायत दी गई है कि वह घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग ना करें। उन्होंने कहा कि आगे भी लगातार इस प्रकार की कार्रवाई की जाती रहेगी, ताकि व्यवसायी घरेलू गैस का प्रयोग व्यवसाय के लिए न कर पायें। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत मिलती है कि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में घरेलू गैस का उपयोग हो रहा है, जिसको लेकर समय समय पर इस तरह के अभियान चलाये जाते हैं। इसी कड़ी में लाइब्रेरी, मोतीलाल नेहरू मार्ग, मालरोड, झूलाघर, व कुलड़ी क्षेत्र में सर्वे किया गया लेकिन कहीं भी घरेलू सिलेंडर का प्रयोग होता नहीं पाया गया। यहां तकि कि जो छोटे ढाबे है वहां पर भी छोटे व्यावसायिक सिलेंडर प्रयोग होते हुए नहीं देखे गये। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह का अभियान चलाया जाता रहेगा। इस मौके पर मसूरी व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों जिसमें होटल, होम स्टे, रेस्टोरेंट, ढाबे आदि शामिल है घरेलू गैस के प्रयोग को लेकर सर्वे किया गया। उन्होंने कहा कि गैस के दामों के बढ़ने के बाद विभाग को लगा कि कहीं व्यवसायी घरेलू गैस का प्रयोग तो नहीं कर रहे लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं पाया गया। उन्होने कहा कि मसूरी के व्यवसायी इस तरह के कार्य नहीं करते वहीं विभाग का पूरा सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण का उददेश्य व्यावसायिक गैस सिलेंडरों की खपत बढाना हो सकता है। इस मौके पर संदीप बलोनी, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेद्र उनियाल आदि मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button