उत्तराखंड समाचार
आरुषि राणा की उपलब्धि से मिलेगी युवाओं को प्रेरणा
श्रीमती आरुषि राणा की उपलब्धि से उत्तराखंड के युवाओं विशेषकर बालिकाओं को प्रेरणा मिलेगी।
देहरादून। राज्यपाल ले ज गुरमीत सिंह (से नि) से पूर्व खेल मंत्री नारायण सिंह राणा, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निशानेबाज जसपाल राणा तथा राष्ट्रीय निशानेबाज श्रीमती आरुषि राणा ने शिष्टाचार भेंट की। उल्लेखनीय है कि श्रीमती आरुषि राणा ने मार्च 2022 में आयोजित क्लाइमेट फोर्स अंटार्कटिका एक्सपेंडेशन मे सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया था। श्रीमती आरुषि राणा की सराहना करते हुए राज्यपाल ने उनसे अंटार्कटिका एक्सपेंडेशन के अनुभवों की जानकारी ली। राज्यपाल ने कहा कि श्रीमती आरुषि राणा की उपलब्धि से उत्तराखंड के युवाओं विशेषकर बालिकाओं को प्रेरणा मिलेगी।