उत्तराखंड समाचारक्राइम
साइबर ठगों ने लगाया 50 हजार रुपये का चूना
धोखाधड़ी को लेकर संजय कुमार निवासी अश्विनी एंक्लेव, सेवलाकलां ने तहरीर दी
देहरादून। एसबीआई बैंक की केवाईसी का मैसेज भेजकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये का चूना लगा दिया। धोखाधड़ी को लेकर संजय कुमार निवासी अश्विनी एंक्लेव, सेवलाकलां ने तहरीर दी। कहा कि उनके मोबाइल पर बीते 11 मार्च को एसबीआई की केवाईसी अपडेट नहीं होने का मैसेज आया। मैसेज में एक लिंक दिया गया था। लिंक पर क्लिक किया तो एसबीआई की योनो एप की तरह बनाई गई साइट खुली। जिसमें उन्होंने अपना आईडी और पासवार्ड डाल दिया। इसके बाद उनके बैंक खाते से रकम कट गई। रकम खाते से पीटीएम वॉलेट में गया। ठगी होने पर पीड़ित को पता लगा कि योनो की तरह फर्जी साइट साइबर ठगों ने बनाई थी। पटेलनगर थानाध्यक्ष रविंद्र यादव ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।