कर्मियों ने निकाला कैंडल मार्च
निकाले गए कर्मचारियों ने पं. दीनदयाल पार्क में धरना शुरू कर दिया है।
देहरादून। कोरोनाकाल में दून मेडिकल कालेज में उपनल व पीआरडी के माध्यम से तैनात 612 कर्मचारियों की सेवा समाप्त किए जाने का असर अस्पताल के तमाम विभागों में दिख रहा है। लैब, आइसीयू, ओटी, वार्ड, वाहन संचालन आदि प्रभावित हुआ है। मरीजों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, निकाले गए कर्मचारियों ने पं. दीनदयाल पार्क में धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने धरनास्थल से गांधी पार्क तक कैंडल मार्च भी निकाला। कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना की पहली, दूसरी व तीसरी लहर में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर मरीजों की सेवा की, लेकिन अब कोरोना रफ्तार थमने पर उन्हें नौकरी से हटा दिया गया है। विकट परिस्थितियों में सरकार व अस्पताल प्रबंधन का साथ देने के बाद उन्हें यह तोहफा दिया गया। कहा कि इससे उनका भविष्य अंधकारमय होने के साथ ही आर्थिक संकट भी आ खड़ा हुआ है। माग है कि उन्हें दोबारा सेवा में लिया जाए। कर्मचारियों के अनुसार वह सरकार से लेकर शासन तक अपनी मांग रख चुके है,पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यदि जल्द कोई फैसला नहीं लिया जाता तो अब आंदोलन तेज किया जाएगा।