
देहरादून, 25 जनवरी। आज बूथ संख्या 118, श्री देव सुमन नगर, बल्लूपुर, देहरादून में महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों के साथ उत्तराखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रधानमंत्री के संवादपरक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 130वें प्रेरणादायी संस्करण को सुना एवं सभी को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज के प्रसारण में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं से 18 वर्ष पूर्ण होते ही मतदाता पंजीकरण और मतदान को नागरिक कर्तव्य के रूप में निभाने का आग्रह किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस का स्मरण करते हुए संविधान को राष्ट्र के लोकतांत्रिक विकास का आधार बताया और संविधान निर्माताओं को श्रद्धा अर्पित की। साथ ही उन्होंने स्टार्टअप, नवाचार और युवा शक्ति को आत्मनिर्भर भारत के महत्वपूर्ण कारक बताया।
‘मन की बात’ का यह संस्करण राष्ट्र-निर्माण की प्रक्रियाओं में नागरिकों की सचेत, जिम्मेदार और रचनात्मक भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण संवाद के रूप में स्थापित होता है।



