व्यापारी को नग्न कर वीडियो वायरल करने वाले सूदखोर के फरार साथियों की तलाश में पुलिस
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
रुद्रपुर: प्रीत विहार और तीनपानी निवासी व्यापारी को नग्न और अर्द्धनग्न कर वीडियो वायरल करने में फरार चल रहे आरोपितों की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। इसके लिए पुलिस उनके घरों के साथ ही संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।तीनपानी डैम निवासी अभिषेक मिश्रा और प्रीत विहार निवासी रफीक ने सूदखोर चिराग अग्रवाल से ब्याज में रुपये लिए थे। ब्याज समेत मूलधन वापस करने के बाद भी वह उन पर और रुपयों के लिए दबाव बना रहा था। साथ ही अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों को कार्यालय में बुलाया था। जहां उन्होंने अभिषेक मिश्रा को अर्द्धनग्न कर जमकर पीटते हुए उसकी वीडियो बनाई।वहीं रफीक को भी नग्न हालत में पिटाई करते हुए नागिन डांस करवाते हुए उसकी वीडियो वायरल कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चिराग अग्रवाल, गोविंद ढाली को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि उनके नामजद अन्य साथी फरार हो गए थे। सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया कि फरार चल रहे घनश्याम, देवराय मंडल, सुब्रत मंडल, मान ठाकुर, देवत मंडल की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस दबिश दे रही है। बताया कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।