उत्तराखंडउत्तराखंड समाचारखबर हटकरताज़ा ख़बरें

सरकारी एक्सप्लोसिव मैगजीन से विस्फोटक सामग्री चोरी की घटना का पर्दाफाश

चमोली। सरकारी एक्सप्लोसिव मैगजीन से विस्फोटक सामग्री चोरी की गंभीर घटना का कर्णप्रयाग पुलिस ने पर्दाफाश करते हुये विधि का उल्लंघन करने वाले चार बालकों को पकड़ लिया हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मयंक तिवारी पुत्र ललित मोहन तिवारी सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड कर्णप्रयाग जनपद चमोली द्वारा 10 जनवरी को कोतवाली कर्णप्रयाग में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि 08 जनवरी को लोक निर्माण विभाग की कर्णप्रयाग स्थित एक्सप्लोसिव मैगजीन की चैकिंग के दौरान पाया गया कि मैगजीन में सुरक्षित रखे गए 1399 डेटोनेटर एवं 25 मीटर फ्यूज वायर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए गए हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस उपाधीक्षक चमोली मदन सिंह बिष्ट द्वारा घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया. सरकारी विभाग से विस्फोटक सामग्री की चोरी को अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील अपराध मानते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार के आदेशानुसार तत्काल कोतवाली कर्णप्रयाग पर मुकदमा अपराध संख्या 01/2026 धारा 305(ड) बीएनएस पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग त्रिवेन्द्र सिंह राणा के पर्यवेक्षण में कोतवाली कर्णप्रयाग पर विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अज्ञात चोरों द्वारा मैगजीन का ताला पत्थरों से तोड़कर विस्फोटक सामग्री चोरी की गई। मैगजीन का स्थान सुनसान क्षेत्र में होने, समय-तिथि की स्पष्ट जानकारी न मिलने और चैकिंग की नियमता न होने के कारण मामला चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी। घटना के सफल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, गहन सुरागरशी-पतारसी की गई तथा घटनास्थल के आसपास के 50–60 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की भी सहायता ली गई।

तकनीकी जांच के दौरान चार संदिग्ध नाबालिग बालक, घटनास्थल से काफी दूर पंचपुलिया क्षेत्र एवं नदी की ओर थैले ले जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद पाए गए। संदेह के आधार पर मुखबिरों से फोटो के माध्यम से पहचान कराई गई, जिनसे जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त बालक नेपाली मूल के हैं तथा कर्णप्रयाग क्षेत्र में निवास करते हैं, जबकि एक बालक के बागेश्वर चले जाने की भी सूचना मिली।

मासूम चेहरे, खतरनाक हरकत :- चारों विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने दोपहर लगभग 12:30 बजे मैगजीन का ताला पत्थरों से तोड़कर वहां रखे डेटोनेटर एवं फ्यूज वायर चोरी किए तथा उन्हें नदी में मछली मारने एवं अन्य स्थानों पर पटाखों की तरह फोड़ दिया जिससे बड़ा हादसा हो सकता था। आरोपियों की निशानदेही पर 15 जनवरी को 239 डेटोनेटर एवं एक बंडल फ्यूज वायर को पंचपुलिया नगर पालिका डंपिंग जोन के नीचे, नदी किनारे से बरामद किया गया। जांच  में यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि इनके द्वारा कुछ तारों को आग में जलाकर नष्ट किया गया. उक्त चारों विधि-विवादित किशोरों को नियमानुसार धारा 305(ड)/331(3)/317(2)/3(5) बी.एन.एस. के अंतर्गत संरक्षण में लेते हुए किशोर न्याय बोर्ड, गोपेश्वर, जनपद चमोली के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। चमोली पुलिस आमजन की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी प्रकार की विस्फोटक सामग्री के अवैध उपयोग, चोरी या भंडारण पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त प्रकरण के सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम के उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा करते हुए टीम को उत्साहवर्धन स्वरूप 2,500 रुपये का पारितोषिक प्रदान किया गया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464