“36वाँ सड़क सुरक्षा माह” के अंतर्गत पिथौरागढ़ पुलिस का जागरूकता अभियान

पिथौरागढ़। यातायात पुलिस पिथौरागढ़ द्वारा आमजन को “गुड समैरिटन / राहवीर योजना” के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेश-निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी श्री गोविन्द बल्लभ जोशी एवं क्षेत्राधिकारी श्री कुंवर सिंह रावत के पर्यवेक्षण में जनपद क्षेत्रान्तर्गत यातायात जागरूकता हेतु “36वाँ सड़क सुरक्षा माह” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में यातायात निरीक्षक श्री अयूब अली एवं अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा नगर क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों एवं उन्हें रोकने के उपायों के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त आमजन को “गुड समैरिटन / राहवीर योजना” के बारे में जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों की निःसंकोच सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।




