मानसून से पहले स्कबर सफाई, सड़क मरम्मत सहित सभी व्यवस्थाएं हों दुरुस्त : जिलाधिकारी

चम्पावत 16 जनवरी। जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करने, सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाने तथा आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगर क्षेत्र में स्थित खुली नालियों को शीघ्र कवर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त सड़क एजेंसियों एवं कार्यदायी संस्थाओं को मानसून से पूर्व सभी सड़कों की मरम्मत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्षा ऋतु से पहले सभी जाम स्कबर/नालियों की पूर्ण रूप से सफाई सुनिश्चित की जाए। मानसून के दौरान यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर संबंधित विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। उन्होंने ककराली गेट एवं घाट चौकी क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने सभी सड़क विभागों को अपने-अपने क्षेत्रों में पर्याप्त साइनेज (संकेतक बोर्ड) लगाने तथा पुलिस एवं परिवहन विभाग को गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सड़क एजेंसियों को सड़क निर्माण कार्य के दौरान आपदा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि रोड कटिंग के समय ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि भविष्य में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों एवं सड़क एजेंसियों के अधिशासी अभियंताओं को आपसी समन्वय के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क किनारे झाड़ी कटान का कार्य कराने के निर्देश दिए।
पाला ग्रस्त क्षेत्रों में नियमित रूप से चूना एवं नमक का छिड़काव करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि फिसलन से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, अपर जिलाधिकारी श्री कृष्णनाथ गोस्वामी, उपजिलाधिकारी नीतू डागर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीमती सीमा बंगवाल, संभागीय परिवहन अधिकारी श्री मनोज बगोरिया, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एम.सी. पलड़िया, श्री हितेश कांडपाल सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




