उत्तराखंडउत्तराखंड समाचारखबर हटकरताज़ा ख़बरें

अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च किया स्मार्ट वाइटलस

हल्द्वानी। निजी क्षेत्र की अग्रणी इंश्योरेंस कंपनी अवीवा इंडिया ने अवीवा स्मार्ट वाइटलस  प्लान लॉन्च करने की घोषणा की है। यह इंडीविजुअल नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेंटिंग प्योर रिस्क हेल्थ इंश्योरेंस बेनिफिट प्लान है। इसमें क्रिटिकल बीमारियों की स्थिति में प्रोटेक्शन मिलता है। इसमें बेस सम एश्योर्ड 10 लाख रुपये से शुरू होता है। वेलनेस-लिंक्ड स्टेप-बेस्ड रिवार्ड्स के माध्यम से पॉलिसीधारक कवरेज को बेस सम एश्योर्ड से दो गुना तक बढ़ा सकते हैं। एवरेज डेली स्टेप के आधार पर ग्राहक हर क्वार्टर में 2.5 प्रतिशत, 5 प्रतिशत या 7.5 प्रतिशत तक का वेलनेस एडिशन प्राप्त कर सकते हैं।

स्मार्ट वाइटलस  प्लान में 49 कवर्ड क्रिटिकल बीमारियों एवं प्रोसीजर में से किसी भी एक की पहली डायग्नोसिस पर लम्प-सम बेनिफिट दिया जाता है। इसमें कैंसर, किडनी फेल्योर, दिल की बीमारियां, ब्रेन सर्जरी, स्ट्रोक और कई अन्य प्रमुख बीमारियां कवर्ड हैं। अवीवा के वेलनेस360एप के माध्यम से वेलनेस बेनिफिट को ट्रैक किया जाता है। पॉलिसीधारकों को अपनी एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए किसी अतिरिक्त लागत के बिना एक स्मार्ट ट्रैकिंग डिवाइस (लूप बाय केयरप्लिक्स एक्स स्मार्ट रिंग) भी मिल सकता है। यह 15 या 20 लाख रुपये के बेस सम एश्योर्ड चुनने वाले पॉलिसीधारकों के लिए है।

अवीवा इंडिया के सीईओ एवं एमडी असित रथ ने कहा, ‘इंश्योरेंस सिर्फ प्रोटेक्शन की बात नहीं है, इससे लोगों को स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा भी मिलनी चाहिए। लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां बढ़ रही हैं और ऐसे में प्रोएक्टिव वेलनेस के साथ वित्तीय रूप से तैयार होने की जरूरत पहले से कहीं ज्यादा है।

अवीवा इंडिया के अपॉइंटेड एक्चुअरी एंड प्रोडक्ट हेड अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा, ‘प्रोडक्ट डिजाइन करने की हमारी प्रक्रिया हमेशा ग्राहकों की बदलती जरूरतों की गहरी समझ के साथ शुरू होती है। अवीवा स्मार्ट वाइटलस इसी एप्रोच का नतीजा है। इस लॉन्चिंग को लेकर अपना उत्साह दिखाते हुए केयरप्लिक्स के संस्थापक शुभव्रत पॉल ने कहा, ‘अवीवा के साथ हमारा गठजोड़ प्रिवेंटिव हेल्थ को उपभोक्ताओं की आसान पहुंच में लाने की दिशा में परिवर्तनकारी कदम है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464