उत्तराखंडउत्तराखंड समाचार
स्वर्णिम सफलता: शिवकुमार बने हैमर थ्रो के चैंपियन, जीता स्वर्ण पदक
चमोली पुलिस को आप पर गर्व है।”

चमोली। 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में आयोजित चार दिवसीय 21वीं प्रादेशिक जनपदीय/वाहिनी पुलिस एथलेटिक्स एवं साइकिलिंग (पुरुष/महिला) प्रतियोगिता वर्ष-2025 में जनपद चमोली पुलिस के अ0उ0नि0 शिवकुमार ने अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता की अत्यंत प्रतिस्पर्धी हैमर थ्रो स्पर्धा में, शिवकुमार ने अपने कौशल और दृढ़ संकल्प के बल पर प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक) प्राप्त किया।
एसपी चमोली सुरजीत सिंह पँवार ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर अ0उ0नि0 शिवकुमार को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि “हमारे कर्मियों की उत्कृष्ट खेल प्रतिभा, अनुशासन और समर्पण समस्त जनपद के लिए प्रेरणा का स्रोत है। चमोली पुलिस को आप पर गर्व है।”




