सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने किया मेगा रिटेल ऋण आउटरीच कैंप का आयोजन
ग्राहकों ने समय, सुविधा और त्वरित सेवा-तीनों का लाभ एक साथ प्राप्त किया।

देहरादून। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून द्वारा सभी शाखाओं मे 28 नवंबर को मेगा रिटेल ऋण आउटरीच कैंप का आयोजन किया। जिसका मुख्य आयोजन क्षेत्रीय प्रमुख श्री रामप्रमोद आनंद की अगुवाई में होटल कम्फर्ट इन, सहस्त्रधारा रोड़, देहरादून में किया गया। इस आयोजन मे लगभग 150 हितग्राहियों ने भाग लिया। कैंप के मुख्य अतिथि प्रो. श्री आर. के. जैन, पुर्व प्रधानाचार्य डी.ए.वि कालेज एवं माननीय विधायक पुरोला, उत्तरकाशी श्री दुर्गेश्वर लाल ने भी बैंक के साथ अपने अनुभव साझा किये। यह आयोजन बैंक की ग्राहक केंद्रित नीति, वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों तथा आम नागरिकों तक बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच को और अधिक आसान बनाने के उद्देश्य से किया गया था। इस रिटेल कैंप में बैंक की सभी प्रमुख रिटेल ऋण सेवाएं उपलब्ध करने की व्यवस्था की गई थी, जिससे ग्राहकों ने समय, सुविधा और त्वरित सेवा-तीनों का लाभ एक साथ प्राप्त किया।
रिटेल कैंप बैंक की तरफ से एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में आयोजित किया गया, जिसमें गृह ऋण, वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण, शिक्षा ऋण, गोल्ड ऋण, विभिन्न जमा उत्पाद एवं डिजिटल बैंकिग सेवाओं की विस्तृत जानकारी, मार्गदर्शन तथा ऑन द स्पॉट ऋण स्वीकृति सुविधा उपलब्ध कराई गई। श्री आनंद ने विभिन्न रिटेल ऋण योजना का लाभ उठा रहे ग्राहकों को अन्य उद्यमियों को भी सेंट्रल बैंक से जोड़ने का अनुरोध किया। साथ ही बैंक के वरीय अधिकारियों ने विभिन्न उत्पादों पर न्यूनतम ब्याजदर एवं नगण्य प्रक्रिया शुल्क आदि की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक संख्या में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया. क्षेत्रीय प्रमुख श्री रामप्रमोद आनंद ने ग्राहकों की सहभागिता हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया तथा ग्राहकों से सुझाव एवं शिकायत आमंत्रित किए जिसका निस्तारण सभा के दौरान ही किया गया।




