उत्तराखंड

रजत जयंती पर चमकेगा उत्तराखंड का दिल, देहरादून में होंगे भव्य उत्सव

उत्तराखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर देहरादून में खास प्रोग्राम होंगे। राज्य सरकार इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। राज्य के विकास को गति देने के लिए नई योजनाएं भी शुरू की जाएंगी।


उत्तराखंड राज्य के गठन को इस वर्ष 25 साल पूरे हो रहे हैं और इस खास मौके को रजत जयंती पर्व के रूप में पूरे राज्य में भव्यता के साथ मनाया जाएगा। राजधानी देहरादून इस ऐतिहासिक अवसर पर विशेष आयोजनों की मेज़बानी करने जा रही है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर प्रदर्शनी, सम्मान समारोह और रात्रि समारोह तक, शहर कई दिन तक उत्सव के रंग में रंगा रहेगा।

राज्य स्थापना रजत जयंती सप्ताह व स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक की। उन्होंने रजत जयंती सप्ताह के दौरान जिला मुख्यालय सहित ब्लाक व तहसीलों में प्रतिदिन आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समयबद्व तैयारी सुनिश्चित करते हुए जन सहभागिता बढ़ाने के निर्देश दिए। नारी शक्ति दिवस पर स्वयं सहायता समूह के साथ ही एनआरएलएम समूह की ओर से तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

सुशासन दिवस पर प्रत्येक ब्लाक में वृहद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करते हुए आम जनता की समस्या का मौके पर समाधान किया जाएगा। यूथ दिवस पर क्रास कंट्री दौड़, पैराग्लाइडिंग, हाट बैलून सहित अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। आम जनमानस को बैंकिंग सुविधाओं की जानकारी देने के लिए आरबीआई की वर्कशाप आयोजित की जाएगी। नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मुख्य कार्यक्रम 9 नवंबर को

राज्य स्थापना दिवस पर 9 नवंबर को देहरादून में मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत तमाम गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम का आयोजन परेड ग्राउंड में किया जाएगा, जहां उत्तराखंड की संस्कृति, विरासत और उपलब्धियों को भव्य रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

सांस्कृतिक झांकियां और लोक कलाकारों की प्रस्तुति

स्थापना दिवस के मौके पर राज्यभर से आए लोक कलाकार देहरादून में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। उत्तराखंड की पारंपरिक झोड़ा, चांचरी, हुड़का-बोल जैसी लोक विधाओं की झलक देखने को मिलेगी। इसके अलावा, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक झांकियों की प्रस्तुति भी आकर्षण का केंद्र होगी।

स्मृति प्रदर्शनी और विकास गाथा

इस बार की थीम है – “उत्तराखंड की विकास यात्रा – 25 वर्षों का सफर”। इसके तहत एक भव्य प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा अब तक की उपलब्धियों, योजनाओं और भविष्य की परियोजनाओं को दर्शाया जाएगा। यह प्रदर्शनी आम जनता के लिए भी खुली रहेगी।

सम्मान समारोह

राज्य स्थापना दिवस के मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नागरिकों, शिक्षकों, खिलाड़ियों, पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान समारोह भी स्थापना दिवस कार्यक्रम का अहम हिस्सा होगा।

रात्रि समारोह और लाइट शो

शाम को राजधानी की प्रमुख इमारतों को रोशनी से सजाया जाएगा और परेड ग्राउंड में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया जाएगा, जो राज्य की संघर्षगाथा और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाएगा। साथ ही देहरादून के कुछ इलाकों में फायरवर्क्स भी देखने को मिल सकते हैं।


सुरक्षा और यातायात के खास इंतज़ाम

आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान और सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा रही है। परेड ग्राउंड के आसपास के इलाकों में वाहनों की आवाजाही को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।


जनता में उत्साह

स्थापना दिवस को लेकर राज्यवासियों, विशेषकर युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी #UttarakhandAt25 जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464