गोपाल शर्मा बने आम आदमी पार्टी डोईवाला के अध्यक्ष
जल्द ही पार्टी डोईवाला नगर के लिए अपना घोषणा पत्र त्यार करेगी।
डोईवाला। आज आम आदमी पार्टी की बैठक डोईवाला कार्यालय में हुई जिसमें पुर्व सभासद गोपाल शर्मा को आम आदमी पार्टी नगर डोईवाला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी व प्रभारी राजू मौर्य ‘केतन’ ने गोपाल शर्मा को नियुक्ति पत्र दिया। राजू मौर्य ‘केतन’ ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरी मजबूती के साथ नगर पालिका चुनाव लड़ेगी। जल्द ही पार्टी डोईवाला नगर के लिए अपना घोषणा पत्र त्यार करेगी। नगर अध्यक्ष बनने के बाद गोपाल शर्मा ने कहा कि नगर पालिका डोईवाला के अन्तर आने वाले क्षेत्रों में छोटे छोटे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। वही जनता की समस्याए जैसे बिजली, पानी, शिक्षा, पेंशन आदि को लेकर शासन प्रशासन से मांग की जाएगी। इस मौके पर जिला संगठन मंत्री जसवीर सिंह, प्रदेश सचिव मुकेश पांडे, मीडिया प्रभारी विजय पाठक, मंडल प्रभारी एएस रावत, डोईवाला महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनी कुरेशी, मंडल अध्यक्ष रवि मौर्य, रत्ना पाठक आदि मौजूद थे।