उत्तराखंडउत्तराखंड समाचार
भारतीय सेना ने सूर्य स्पीति चैलेंज और द्रोणनाथन 2025 का आयोजन किया
उच्च हिमालय में धीरज, नवाचार और राष्ट्र निर्माण का संगम

देहरादून। ऑपरेशन सद्भावना के तहत, भारतीय सेना ने स्पीति घाटी में 10,500 फीट की ऊँचाई पर दो शानदार उच्च-ऊँचाई वाले आयोजनों का सफलतापूर्वक समापन किया – सूर्य स्पीति चैलेंज (मैराथन) का दूसरा संस्करण और पहला सूर्य द्रोणनाथन 2025। इन दोनों ने मिलकर भारत के सबसे दुर्गम सीमांत क्षेत्रों में से एक में मानवीय धीरज, सामुदायिक भावना और अत्याधुनिक तकनीक के अनूठे मिश्रण को जीवंत किया।




