उत्तराखंड समाचारदेहरादून
कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान
मंदिर परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश पूरे समाज तक पहुंचाया जाएगा।

हरादून। आज “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत श्रीनगर स्थित कमलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ वातावरण के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है। स्थानीय नागरिकों, युवाओं व महिलाओं की सहभागिता से यह अभियान जन-आंदोलन का रूप लेगा। मंदिर परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश पूरे समाज तक पहुंचाया जाएगा।
इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत, जिला महामंत्री गणेश भट्ट, मंडल अध्यक्ष विनय एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।



