जिलाधिकारी ने किया भूस्खलन का स्थलीय निरीक्षण
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में समय पर व गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार वितरण सुनिश्चित करने को कहा।

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने विकास भवन के समीप नुमाइश खेत मार्ग पर नदी द्वारा हो रहे भू-कटाव तथा बाल विकास विभाग परिसर में हुए भूस्खलन का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा की दृष्टि से त्वरित कार्यवाही करने और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाल विकास विभाग कार्यालय का भी जायज़ा लिया। उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, पुष्टाहार की उपलब्धता, वितरण प्रणाली और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की गहन समीक्षा की। उन्होंने डीपीओ को सभी स्टॉक रजिस्टर नियमित रूप से संधारित रखने, सभी फाइल व रजिस्टरों की सूची आलमारी पर चस्पा करने और लंबे समय से पड़े अनुपयोगी सामान के निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में समय पर व गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार वितरण सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने।




