उत्तराखंड समाचार
आउटसोर्स कर्मचारियों को समयोजित करने की मांग
संयुक्त कर्मचारी संघ पीडब्ल्यूडी ने भेजा मुख्य सचिव को ज्ञापन
देहरादून। आउटसोर्स वाहन चालक, ऑपरेटर, हेल्पर, विद्युत, यांत्रिक संयुक्त कर्मचारी संघ पीडब्ल्यूडी ने मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में सभी आउटसोर्स कर्मचारियों को उपनल के माध्यम से विभाग में समयोजित करने की मांग की है। महामंत्री विरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पीडब्ल्यूडी में कार्यरत कर्मचारी कई सालों से विभाग में समायोजित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बताया कि हाल ही में उन्होंने नई सरकार के काबीना मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की है। उनको विभाग में समायोजन का आश्वासन दिया है। उन्होंने सरकार से शीघ्र ही समायोजन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।