उत्तराखंड समाचार

टीचर्स व्हिस्की एक नए बोल्ड अवतार में पेश हुई

195 से ज़्यादा सालों की शानदार विरासत, बेजोड़ विश्वास और बेहतरीन गुणवत्ता का जश्न मनाती हैं।

देहरादून। टीचर्स व्हिस्की, जो दुनिया के सबसे मशहूर स्कॉच व्हिस्की ब्रांड्स में से एक है, एक नए बोल्ड अवतार में पेश हुई है, जिसके साथ एक नए दौर की शुरुआत हुई है। इसका नया लुक आज के ज़माने के हिसाब से है, लेकिन इसकी जड़ें कालातीत परंपरा से जुड़ी हैं, जो 195 से ज़्यादा सालों की शानदार विरासत, बेजोड़ विश्वास और बेहतरीन गुणवत्ता का जश्न मनाती हैं।

यह नया लुक खुद में ही बहुत कुछ है, टीचर्स के क्लासिक स्वाद के प्रति इनकी प्रतिबद्धता का सबूत है, जो पीढ़ियों से लोगों को पसंद आता रहा है। इनके फाउंडर विलियम टीचर का मत है कि, इसका ब्लेंड अब भी वही मनमोहक, घुलनशील स्वाद और उम्दा फ्लेवर देता है, जो हाई माल्ट कंटेंट और खास स्मोकी नोट्स से तैयार होता है। पिछले 190 से ज़्यादा सालों में बनी यही क्वालिटी टीचर्स को दुनिया भर में व्हिस्की प्रेमियों की पहली पसंद बनाती है।

टीचर्स की बदली हुई पहचान आज के प्रीमियम व्हिस्की पसंद करने वाले लोगों से जुड़ती है, जो आत्मविश्वासी हैं, दुनिया से जुड़े हुए हैं और बेहतर की कद्र समझते हैं। इसके नए लुक का डिज़ाइन लंदन की मशहूर डिज़ाइन एजेंसी डिज़ाइन ब्रिज एंड पार्टनर्स के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसमें नई, बेहतर बोतल की बनावट और नये डिज़ाइन वाला लेबल शामिल है, जो इसकी गहराई, दमदार व्यक्तित्व और खास पहचान को दिखाता हैं। इसका मुख्य आकर्षण है डब्लूटी का आइकॉनिक हॉलमार्क, जो फाउंडर विलियम टीचर को समर्पित एक गर्व भरा सम्मान है, और उनके सिद्धांतों और विश्वास की विरासत को आगे बढ़ाता है। बड़ी ही खूबसूरती से उभरी बनावट, आकर्षक गहरे रंगों का इस्तेमाल और आधुनिक डिज़ाइन मिलकर टीचर्स की खास पहचान और उसके आत्मविश्वास की झलक पेश करते हैं, जो इस ब्रांड की खासियत रही है।

ऋषि वाली ने, जो सीनियर डायरेक्टर – मार्केटिंग, सनटोरी ग्लोबल स्पिरिट्स हैं, उन्होंने बताया कि “इस नए और दमदार पैकेजिंग के साथ हमने सिर्फ़ Teacher’s® का लुक ही नहीं बदला है, बल्कि हम उन मूल्यों को फिर से मजबूत कर रहे हैं, जिसके आधार पर इसकी लगभग 200 साल पुरानी विरासत बनी है। यह बदलाव हमारी समृद्ध विरासत के सम्मान में किया गया है। साथ ही यह आज के ज़माने के समझदार ग्राहकों से जुड़ने का एक नया और आधुनिक अंदाज़ भी है। यह हमारे समय के साथ चलने के संकल्प को दिखाता है, जबकि हम अपनी गुणवत्ता और पहचान के उस मूल भाव के प्रति हमेशा सच्चे बने रहते हैं, जो हमारे ब्रांड की खासियत है।” चाहे वह इसका हाई माल्ट कंटेंट हो, एक्स-बोर्बन बैरल में की गई सावधानीपूर्वक मच्योरिंग हो, या अर्डमोर के खास सिग्नेचर माल्ट की मौजूदगी। टीचर्स® की हर बोतल एक ऐसी विरासत को आगे बढ़ाती है जो मेहनत, लगन और उम्दा पेशकश के मजबूत विश्वास पर बनी है। उत्तराखंड में इसकी नई पहचान की शुरुआत हो चुकी है, और अब यह पूरे भारत में धीरे-धीरे लॉन्च की जाएगी। एक नए और दमदार अध्याय की शुरुआत करते हुए।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464