निरंकारी भक्तों ने चलाया तमसा नदी टपकेश्वर मंदिर में सफाई अभियान
प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक चले इस सफाई अभियान में अनेकों गढ़मान्य एवं समाजसेवियों एनजीओ के सदस्यों ने भी शिरकत दी

देहरादून 23 फरवरी। बाबा हरदेव सिंह महाराज की प्रेरणादायक शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए निरंकारी भक्तों प्रभु प्रेमियों ने उत्साह के साथ टपकेश्वर महादेव परिसर एवं तमसा नदी की सफाई करके कई कुंतल कचरा एकत्रित कर किया नगर निगम के हवाले। सभी सेवादारो मे अच्छा खासा उत्साह देखा गया, प्रातः 7:00 बजे से 11:00 बजे तक चले इस सफाई अभियान में अनेकों गढ़मान्य एवं समाजसेवियों एनजीओ के सदस्यों ने भी शिरकत दी। मुख्य रूप से टपकेश्वर महादेव मंदिर के दिगंबर भरत गिरी महाराज एवं गोरखाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम थापा व अनिल मोटे जी ने भी निरंकारी मिशन की भूरि भूरी प्रशंसा की। मसूरी ज़ोन के ज़ोनल इंचार्ज हरभजन सिंह एवं स्थानीय संयोजक नरेश विरमानी ने सभी का आभार प्रकट कर निरंकारी मिशन की अन्य गतिविधियों से अवगत कराया। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं सत्कार योग्य निरंकारी राजापिता रमित के पावन आशीवादों से देशभर मे 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 900 से अधिक शहरों में 1600 से भी अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया। हरभजन सिंह ने यह भी जानकारी दी की मसूरी ज़ोन के पांच जिलें देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी एवं उत्तरकाशी के 28 स्थानों पर प्रोजेक्ट अमृत के तहत सफाई अभियान चलाया गया। सेवादल के संचालक मनजीत सिंह के नेतृत्व में सभी ने सेवाओं को सुंदर रूप दिया।