भव्य होगा मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह
भाजपा सरकार का मुखिया कौन होगा, इसे लेकर भले ही अभी संशय बना हुआ है,
देहरादून। भाजपा सरकार का मुखिया कौन होगा, इसे लेकर भले ही अभी संशय बना हुआ है, लेकिन पार्टी संगठन मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में जुट गया है। यह समारोह भव्य होगा। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने वर्चुअल बैठक में पार्टी पदाधिकारियों को इस सिलसिले में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक प्रदेश प्रभारी गौतम ने मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की व्यवस्था से जुड़े विषय पर प्रांतीय पदाधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। प्रदेश प्रभारी ने निर्देश दिए कि शपथ ग्रहण समारोह में समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज में विभिन्न क्षेत्रों में प्रेरणा देने का कार्य करने वाले प्रतिष्ठित जनों के बीच यह समारोह हो और पूरा प्रदेश इसका साक्षी बने, इसके लिए पूरी तैयारी की जाए। गौतम ने कहा कि समारोह में मातृशक्ति, बुद्धिजीवी और जनसरोकारों से जुड़े सभी वर्ग सम्मिलित हों, यह भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने किया।