गौला पुल के नीचे मिला युवक का शव, पैरों की हड्डी टूटी, खुदकुशी की आशंका
पुल से नीचे कूदने और जहर खाकर आत्महत्या करने दोनों की आशंका है
हल्द्वानी : सोमवार सुबह गौला पुल के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। किसी राहगीर की सूचना पर बनभूलपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। युवक के दो पैरों की हड्डी टूटी है। जबकि मुंह से झाग निकलता भी दिखा।ऐसे में पुल से नीचे कूदने और जहर खाकर आत्महत्या करने दोनों की आशंका है। लेकिन पुलिस भी अभी स्पष्ट नतीजे पर नहीं पहुंची। क्योंकि, पैरों के अलावा कहीं चोट नहीं थी। जबकि युवक का शव पत्थर पर पड़ा हुआ मिला। फिलहाल पुलिस ने शव को पुल से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। इसके बाद ही मौत के कारण की स्थिति साफ होगी।इंदिरानगर बाइपास पर स्थित गौला पुल के नीचे सुबह साढ़े सात बजे करीब किसी ने एक शव को देखा। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। एसओ नीरज भाकुनी, दारोगा मनोज यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए। युवक की जेब की तलाशी लेने पर पता चला कि वह 23 वर्षीय लाखन था। मूल रूप से रामनगर का रहने वाला लाखन गौलापार में अपनी रिश्तेदारी में रह रहा था।पहले लगा कि उसने पुल से छलांग लगा आत्महत्या की है। लेकिन पैरों के अलावा कहीं चोट नहीं मिली। मुंह से निकले झाग को देख जहर खाने का अंदेशा भी जताया गया। फिलहाल पुलिस स्वजनों से संपर्क में जुटी है। उनसे पूछताछ के बाद अन्य जानकारी मिल सकेगी। वहीं, पीएम के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी।
3