देहरादून, 21 सितम्बर। दून पुलिस ने मानवता का फर्ज निभाया और लावारिस मृतका के शव का पूरे हिन्दु संस्कारो के साथ अन्तिम संस्कार किया।
विगत 17 सितम्बर को थाना डोईवाला पर कोतवाली नगर देहरादून से सूचना प्राप्त हुयी कि दून अस्पताल से कोतवाली नगर देहरादून पर एक डैथ मैमो लावारिस महिला उम्र 45 वर्ष का प्राप्त हुआ। उक्त महिला को 108 के माध्यम से डोईवाला अस्पताल से दून चिकित्सालय मे 1 सितम्बर को लाया गया था, जिसकी उपचार के दौरान 16 सितम्बर को मृत्यु हो गयी। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला से उक्त सम्बन्ध मे आवश्यक, पंचायतनामा कार्यवाही हेतु पर्याप्त पुलिस भेजा गया। शव की शिनाख्त हेतु शव को नियमानुसार निर्धारित समयावधि (72 घंटे) के लिए दून अस्पताल की मोर्चरी मे रखा गया। मृतका की शिनाख्त हेतु थाना स्तर पर विभिन्न संसाधनो के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, परन्तु मृतका के संबंध में कोई लाभप्रद सूचना प्राप्त नहीं हो पाई, जिससे उपरोक्त अज्ञात महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई। निर्धारित समयावधि व्यतीत होने पर उपरोक्त अज्ञात लावारिस महिला के शव की शिनाख्त नहीं होने पर डोईवाला पुलिस द्वारा अज्ञात महिला के शव का पूर्ण हिंदू विधि विधान के साथ लक्खीबाग शमशान घाट देहरादून में अंतिम संस्कार किया गया।