वीर बलिदानी श्री देव सुमन को किया याद
देहरादून। क्रांतिकारी श्री देव सुमन के 80वें बलिदान दिवस के अवसर पर पब्लिक इंटर कॉलेज में विद्यालय परिवार ने वीर बलिदानी को याद कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। 25 जुलाई श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि सुमन का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा , जिन्होंने राजशाही के खिलाफ 84 दोनों का अनशन करके उसकी जड़ों पर प्रहार किया था। कक्षा 12 की छात्रा इकरा ने सुमन जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन कांटों की राह पर चलकर ही पूरी होती है, और इतिहास में इसका सबसे बड़ा उदाहरण श्री देव सुमन का जीवन है जिन्होंने जीवन पर्यंत आजादी के लिए संघर्ष किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक आलोक जोशी, अनीता पाल, रत्नेश द्विवेदी, ओम प्रकाश काला, विवेक बधानी, तेजवीर सिंह, सुदेश सहगल, किरण बिष्ट, चारू वर्मा, राजीव कंडवाल के अलावा तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे।