शराब पीकर वाहन चलाना पड़ा भारी
ड्रिंक एंड ड्राइव दो वाहन चालकों को भारी पड़ा, दोनों को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिये।
पिथौरागढ़। ड्रिंक एंड ड्राइव दो वाहन चालकों को भारी पड़ा, दोनों को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिये।
एसपी पिथौरागढ़ के निर्देश में जनपद पुलिस द्वारा सीओ पिथौरागढ़ परवेज अली के पर्यवेक्षण में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी। जिसके तहत थाना बलुवाकोट से अपर उप निरीक्षक नरेन्द्र पाल द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक महेश सिंह निवासी जौलजीबी को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया तथा कोतवाली पिथौरागढ़ से चौकी प्रभारी चण्डाक उप निरीक्षक जावेद हसन द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालक सुमित पाण्डे निवासी पाण्डे गांव को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों व मिशन मर्यादा का उल्लंघन करने वाले कुल 141 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।