उत्तराखंड समाचार

वन महोत्सव 2024 के अवसर पर किया वृक्षारोपण

समिति द्वारा इस वर्ष 2024 के मानसून सत्र में 1500 से अधिक वृक्ष पूरे देहरादून में लगाने का रखा गया है।

देहरादून, 8 जुलाई। Clean and Green Environment समिति द्वारा वन महोत्सव 2024 के अवसर पर सुद्धोवाला के कक्ष संख्या 2 के वन क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पिलखन, बहेड़ा, बांस, जामुन, शीशम, आंवला इत्यादि के 100 से अधिक वृक्ष लगाए गए और साथ ही वन कर्मचारियों को लगाए गए वृक्षों की देखभाल किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। समिति द्वारा इस वर्ष 2024 के मानसून सत्र में 1500 से अधिक वृक्ष पूरे देहरादून में लगाने का रखा गया है। पिछले कुछ समय से देहरादून में वृक्षों का दोहन विकास के नाम पर किया जा रहा है। कभी सड़को के चौड़ीकरण के नाम पर हजारों वृक्षों की बलि दे दी जाती है तो कभी किसी अन्य विकास के नाम पर। सरकार कभी ये नहीं सोचती की अगर ये वृक्ष ही ना रहे, तो उत्तराखंड किस दिशा में चला जायेगा और इसकी मनमोहक सुंदरता पूर्ण रूप से समाप्त हो जायेगी। उत्तराखंड की इसी सुंदरता को बचाने की मुहिम हमारी समिति Clean and Green Environment ने छेड़ रखी है और लगातार पिछले 11 वर्षो से वृक्षारोपण कार्य पूरे देहरादून में समिति द्वारा किए जा रहे है।समिति द्वारा किए गए प्रथम वृक्षारोपण अभियान में छोटे छोटे बच्चो ने अपना विशेष योग्दान प्रदान किया और प्रकृति को बचाने में अपनी विशेष भूमिका निभाई। इस अवसर मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आर्येंद्र शर्मा भी मौजूद रहे और उन्होंने समिति द्वारा पर्यावरण को बचाने के प्रयासों की प्रशंसा की। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर, अमरनाथ कुमार, अमित चौधरी, राजेश बाली, जे पी किमोठी, रणदीप अहलूवालिया, शंभू शुक्ला, दीपक वासुदेव, सुमित खन्ना, प्रदीप रावत, दिवाकर नैथानी, प्रवीण शर्मा, मनीष खत्री, मंजुला रावत, सोनिया, संदीप मेंहदीरत्ता, कपिल कौशिक, सोनू वीर जी, सुनील बब्बर, प्रकृति जमलोकी, ज्योति चौधरी, नितिन कुमार, भूमिका दुबे, गगन चावला, विश्वास दत्त, अनुराग शर्मा, आयुष जमलोकी, छोटे बच्चो में हृदय, रेयाँश, अदिति, अमुल्या, प्रखर, सुंदर, नमित तथा झाझरा वन प्रभाग के वन दरोगा, संदीप बिष्ट, वन आरक्षी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home/u661627757/domains/apniavaj.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464