उत्तराखंड समाचार
भारत नेपाल मोटर पुल का निरीक्षण
साथ कस्टम चैकी व रोड की चैडाई बडाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
देहरादून। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विकासखंड धारचूला पिथौरागढ़ के छारछुम मैं बन रहे निर्माणाधीन भारत नेपाल मोटर पुल का निरीक्षण किया व सम्बंधित विभाग से तत्काल कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ कस्टम चैकी व रोड की चैडाई बडाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।