उत्तराखंड समाचार
मतगणना संबंधी शिकायतों के लिये हेल्पलाइन नंबर 1950 सक्रिय
मतगणना संबंधी शिकायतों एवं शंका के लिए संपर्क कर सकते हैं।
देहरादून, 03 जून। नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुपालन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना संबंधी शिकायतों हेतु हेल्पलाइन नंबर 1950 सक्रिय है।1950 टोल फ्री नंबर, पूर्व से स्थापित किए गए निर्वाचन कंट्रोल रूम में स्थापित किया गया है। मतगणना संबंधी शिकायतों एवं शंका के लिए संपर्क कर सकते हैं।