महिला विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में देहरादून निवासी स्नेह राणा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।
महिला विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने 30.5 ओवर में 112 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे।

देहरादून: महिला विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच में देहरादून निवासी स्नेह राणा ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। स्नेह राणा के शानदार प्रदर्शन से खुश होकर उनके कोच व क्लब के खिलाड़ियों ने देहरादून में जीत का जश्न मनाया। महिला विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भारत ने 30.5 ओवर में 112 रन पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में बल्लेबाजी को आई स्नेह राणा ने पिच पर सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में चार चौके की मदद से नाबाद 53 रन बनाए। जिससे टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट खोकर 244 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद गेंदबाजी में भी स्नेह राणा ने नौ ओवर में 27 रन देकर दो विकेट झटके। स्नेह के प्रदर्शन से खुश होकर उनके कोच नरेंद्र शाह व लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने एसजीआरआर इंटर कालेज के मैदान में जश्न मनाया। कोच नरेंद्र शाह ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ जब टीम को ज