उत्तराखंड समाचार
25 गारंटी को लेकर घर-घर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता
राजपुर रोड विधानसभा स्थित कांवली रोड़ बस्ती में घर-घर जाकर पांच न्याय गारंटी का प्रचार-प्रसार करते हुए 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी
देहरादून। कांग्रेस की पांच न्याय योजना एवं 25 गारंटी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आज घर-घर पहुंचे । टिहरी लोकसभा क्षेत्र के राजपुर रोड विधानसभा स्थित कांवली रोड़ बस्ती में घर-घर जाकर पांच न्याय गारंटी का प्रचार-प्रसार करते हुए 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसौला को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता मोहन कुमार काला, टिहरी कोर्डिनेटर सहयोगी मनीष वर्मा, महानगर सचिव नीतीन चंचल, प्रवीन शाह, सूरज क्षेत्री, वंश कुमार, अनिरूद्घ राणा आदि शामिल रहे।