पुलिस अधीक्षक ने किया दूरस्थ बैरियर पाण्डुवाखाल का भौतिक निरीक्षण
बैरियर में नियुक्त पुलिस बल को गहनता से दिन रात सघन चैकिंग करने के आदेश दिये गये।
चमोली। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली ने दूरस्थ बैरियर पाण्डुवाखाल का भौतिक निरीक्षण किया।
आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा थाना गैरसैंण क्षेत्रान्तर्गत स्थापित दूरस्थ अन्तर्जनपदीय बैरियर पाण्डुवाखाल बैरियर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा बैरियर चैकिंग की समीक्षा करते हुए ड्यूटीरत कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की सतर्कता एवं गहनता से चैकिंग करते हुए यह सुनिश्चित करें की किसी भी वाहन में अवैध शराब, अवैध मादक पदार्थ, चुनाव सम्बन्धित प्रतिबन्धित सामग्री, अवैध शस्त्रों तथा अवैध नगदी का परिवहन ना हो रहा हो। बैरियर में नियुक्त पुलिस बल को गहनता से दिन रात सघन चैकिंग करने के आदेश दिये गये।
चुनाव की संवेदनशीलता के मद्देनजर एवं चुनाव में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार के निर्देशन में सभी बैरियरों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये गये। अन्तर्जनपदीय बैरियर का मुख्य उद्देश्य चुनाव संबंधी प्रतिबंधित चुनाव सामग्रियों, अवैध शराब, अवैध शस्त्रों के परिवहन पर अंकुश लगाना होगा। उपरोक्त स्थानों पर जनपद पुलिस द्धारा सघनता से दिन-रात चैकिंग की जा रही है। बैरियरों पर चैकिंग सघनता के साथ आगे भी जारी रहेगी।