जन मानस को किया भोजन का वितरण
कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सब मिलजुल कर भारत को मजबूत बना सकते हैं।
देहरादून। वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन रिलिजन एंड नॉलेज के कार्यकर्ताओं ने जामा मस्जिद के सामने पलटन बाजार में सभी आम जन मानस को कढ़ी चावल व छोले चावल के पैकेट बांटे और पानी की बोतलों का वितरण किया। जिसे लोगों ने खुशी के साथ ग्रहण किया। विदित रहे वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन रिलिजन एंड नॉलेज इस प्रकार के सामाजिक कार्य समाज हित में काफी समय से कर रहा है और जनता को फायदा पहुंचाने का हर संभव कार्य कर रहा है। ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने सभी से इस प्रकार के कार्य करने और इस प्रकार के आयोजनों में भाग लेने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सब मिलजुल कर भारत को मजबूत बना सकते हैं। इसकी अखंडता और एकता को मजबूत कर सकते हैं। हम सब को आगे आना चाहिए और देश को बर्बाद कर रही ताकतों को परास्त कर देश को तरक्की देने वाले कार्य करने चाहिए। इस अवसर पर वर्क ट्रस्ट के मोहम्मद दानिश अफजल, इल्यास कुरेशी, आरिफ़ वारसी, फैजान अहमद, जुनैद अहमद, राहुल सोनकर, मास्टर उज़ैर वारसी, विनय, सागर, इशांत, ओम आदि उपस्थित रहे।