डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्च स्तरीय सुरागरसी-पतारसी की गई।
देहरादून। डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने खुलासा करते हुये घटना में शामिल 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी तथा नगदी बरामद कर ली हैं। पुलिस का कहना हैं की अभियुक्त घटनास्थल के पास चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य मे मजदूरी कर रहे थे, मौका देखकर उन्होंने बंद घर में हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरत सिंह रावत पुत्र स्व. रणजीत सिंह निवासी पिण्डर वैली एन्कलेव नकरौन्दा थाना डोईवाला देहरादून द्वारा थाना डोईवाला पर लिखित तहरीर दी की अज्ञात चोरो ने उनके घर से 40000 रुपये नगद, चैन, मंगलसूत्र व इन्वेटर मय बैटरी चोरी कर लिये है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना डोईवाला पर मुकदमा अपराध सख्या 108/24 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। चोरी की घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला को दिये गए निर्देशों के क्रम में थाना डोईवाला में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर उच्च स्तरीय सुरागरसी-पतारसी की गई। मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 02 अभियुक्तो जावेद पुत्र रिफाकत निवासी ग्राम बेरी जमा पोस्ट बलिया खेडी थाना गागलेहडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष व शाहिद पुत्र जहांगीर निवासी छोटी ईक्कड थाना पथरी जिला हरिद्वार उम्र 20 वर्ष को पिण्डर वैली सर्विस रोड हर्रावाला से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी तथा नगदी बरामद की गई। अभियुक्त से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि नकरौदा क्षेत्र में चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में वे सभी मजदूरी करते है। इस दौरान उनके द्वारा भरत सिंह रावत के घर को चिन्हित करते हुए अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अभियुक्तो से पूछताछ में घटना में एक अन्य अभियुक्त के शामिल होने की जानकारी मिली है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक रमन सिंह बिष्ट, अ. उप निरीक्षक अश्वनी कुमार, हे.कानि देवेन्द्र नेगी, हे.का. दरबान नेगी, कानि धर्मेन्द्र नेगी, कानि दिनेश रावत व कानि विकास रावत शामिल थे।