उत्तराखंड समाचार

सामाजिक कार्यकत्र्ता पर हमला, 35 पर मुकदमा

आरोप है कि तमंचे से फायर कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया।

हरिद्वार: सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में शादी समारोह के दौरान सामाजिक कार्यकत्र्ता रमेश जोशी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। आरोप है कि तमंचे से फायर कर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया। पुलिस ने तीन होटल कारोबारियों को नामजद करते हुए करीब 35 अज्ञात आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमला, बलवा आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी शुक्रवार रात समर्थकों के साथ सिडकुल क्षेत्र के एक होटल में आयोजित शादी समारोह में गए थे। इसी समारोह में उत्तरी हरिद्वार के कई होटल कारोबारी व अन्य लोग भी आए थे। आरोप है कि होटल कारोबारी ईशान भाटिया, अंकुश भाटिया, अंकित चावला निवासीगण सत्यम विहार भूपतवाला ने साथियों के साथ मिलकर रमेश जोशी को घेर लिया और हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपितों ने कोने में घसीटकर ले जाकर असलहे से फायर भी किया, लेकिन फायर मिस हो गया और वह बाल-बाल बच गए। पुलिस के पहुंचने पर जैसे-तैसे वह जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब रहे। सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी ने आरोप लगाया कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में अवैध निर्माण की शिकायत के चलते आरोपित होटल कारोबारी उनसे रंजिश रखते हैं। सिडकुल थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद और 35 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकाली जा रही है।

दूसरे पक्ष ने ब्लैकमेलिग का लगाया आरोप: दूसरे पक्ष की ओर से इशांत भाटिया ने पत्रकार वार्ता कर सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी पर गंभीर आरोप लगाए। हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करते हुए इशांत भाटिया ने आरोप लगाया कि कुछ महीने पहले रमेश जोशी ने उनसे दो लाख रुपये की मांग की थी। हालांकि कोई आडियो-वीडियो न होने के कारण पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बताया कि उनके होटल के बारे में एचआरडीए में शिकायत कर दबाव भी बनाया गया। भाटिया ने रमेश जोशी पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए जान का खतरा जताया और सुरक्षा की मांग की। इशांत भाटिया के साथ राम कपूर, अमित जैन, गौरव आदि मौजूद रहे।

वहीं, इशांत भाटिया के बाद रमेश जोशी ने भी पत्रकार वार्ता कर बताया कि उनका संगठन सुराज सेवादल भ्रष्टाचार पोल-खोल कार्यक्रम चलाता आ रहा है। इसके तहत सत्यम विहार भूपतवाला में होटल सवेरा और रायल हेरिटेज के अवैध निर्माण की शिकायत भी थी। आरोप लगाया कि अधिकारियों और नेताओं के संरक्षण के चलते आरोपित उनकी आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं और इसलिए उनपर जानलेवा हमला किया। जोशी ने यह भी आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान अवैध शराब के साथ एक आरोपित की गिरफ्तारी भी हुई। पुलिस से आरोपितों की गिरफ्तारी और अवैध निर्माण ध्वस्त करने की मांग भी रमेश जोशी ने की है।

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button