मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया स्वर्गीय कमला नेहरू पुरस्कार के चेक का वितरण
प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि ऐसे बच्चे विद्यालय का गौरव होते हैं,
देहरादून। वर्ष 2022-23 के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं को स्वर्गीय कमला नेहरू पुरस्कार के चेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर मेधावी बच्चों की माताओ को भी सम्मानित किया गया। शुक्रवार को पब्लिक इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं की माताओ को 1000 की धनराशि के चेक सौंप गए। हाई स्कूल परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाली माही, सुहाना, यशोदा सिंह इंटर में वंशिका कीर्ति, ममता, आयुष प्रसाद जोशी, दीप्ति सहित 8 बच्चों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि ऐसे बच्चे विद्यालय का गौरव होते हैं, इनसे प्रेरणा लेकर अन्य छात्र छात्राओं को भी अपनी पढ़ाई में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। एसएमसी अध्यक्ष उस्मान अली पीटीए अध्यक्ष कमल भर्तोला ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं भी किसी भी स्तर पर कम नहीं है आवश्यकता उन्हें संसाधन मुहैया कराने की है। सरकार की ऐसी योजनाएं मेधावियों के लिए आगे बढ़ने का हौसला देती है। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक अश्वनी गुप्ता भुवनेश वर्मा, रत्नेश द्विवेदी, ओमप्रकाश काला, तेजवीर सिंह, अवधेश सेमवाल, आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी के अलावा तमाम अभिभावक मौजूद थे।