दून पहुंचने पर बार काउंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन का स्वागत
नैनीताल में हुए चुनाव में अधिवक्ता लाम्बा को चेयरमैन नियुक्त किया गया था।
देहरादून। उत्तराखंड बार काउंसिल के नवनिर्वाचित चेयरमैन व वरिष्ठ अधिवक्ता मनमोहन लाम्बा का देहरादून पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया। नैनीताल में हुए चुनाव में अधिवक्ता लाम्बा को चेयरमैन नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता स्वतंत्रता दिलाने का काम करते हैं, लेकिन उनकी उपेक्षा की जा रही है। आर्थिक समस्या से जूझ रहे कई अधिवक्ता इस कारण अपनी प्रेक्टिस छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून में प्रविधान है कि सरकार अधिवक्ताओं की हरसंभव मदद करेगी। चेयरमैन ने उम्मीद जताई कि नई सरकार अधिवक्ताओं के प्रति संवेदनशील रहेगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर नैनीताल जिले में हल्द्वानी व अन्य जगहों पर बार काउंसिल का कार्यालय बनाया जाएगा। एक महीने में कर्मचारियों व काउंसिल पर दर्ज मुकदमों का निस्तारण किया जाएगा। सभी सदस्यों को एकजुट करने के लिए सार्थक पहल की जाएगी। चेयरमैन ने कहा कि इस समय बार काउंसिल से करीब 20 हजार सदस्य जुड़े हैं, शीघ्र ही संख्या बढ़ाकर 25 हजार कर दी जाएगी। इस मौके पर महापौर सुनील उनियाल गामा, पूर्व अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग अशोक वर्मा और अधिवक्ता शिवा वर्मा ने उन्हें शाल ओढ़ाकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।