28 वर्षों से फरार ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बलवा, सरकारी कार्यों में बाधा डालने का डालनवाला थाने में अभियोग दर्ज हुआ था।
देहरादून। फरार अपराधियों के विरुद्ध दून पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुये विगत 28 वर्षों से फरार 5000 के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध बलवा, सरकारी कार्यों में बाधा डालने का डालनवाला थाने में अभियोग दर्ज हुआ था। माननीय न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियुक्त उपस्थित न होकर लगातार फरार चल रहा था।गिरफ्तार अभियुक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा 5000/- का ईनाम घोषित किया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 जुलाई 1995 को महाप्रबंधक उत्तरांचल वन निगम केएन सिंह द्वारा कर्जन रोड स्थित वन निगम कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे 30 अस्थाई चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों, जिन्हें निगम द्वारा कार्य से हटा दिया गया था, के विरुद्ध थाना डालनवाला पर मुकदमा अपराध संख्या -263 /95, धारा-147, 353, 506, 342 आईपीसी पंजीकृत कराया था। जिसकी विवेचना के क्रम में 22 सितम्बर 1995 को आरोप पत्र संख्या -212/95 माननीय न्यायालय प्रेषित कर दिया गया था। न्यायालय में सुनवाई के दौरान अभियुक्त दिनेश कुमार नौटियाल पुत्र दौलतराम पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय द्वारा पूर्व में गैर जमानती वारेंट जारी किए गए थे, परंतु अभियुक्त पुलिस की गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा पूर्व में अभियुक्त पर 5000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।
वर्तमान में एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशो पर संपूर्ण जनपद में इनामी/वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली डालनवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त दिनेश कुमार नौटियाल पुत्र दौलतराम उर्फ दौलत सिंह निवासी ग्राम चातरा, हनोल पोआ ठडियार थाना त्यूणी जनपद देहरादून, उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक अरविंद कुमार व कांस्टेबल उमेश गिरी शामिल थे।