दीपिका ने किया माडलिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त
माडलिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर विघालय और राज्य का नाम रोशन किया।
देहरादून। डोईवाला पब्लिक इंटर कालेज की कक्षा दस की छात्रा दीपिका ने म्यूजिक कंपनी वीनस द्वारा मेरठ (उतर प्रदेश) मे आयोजित माडलिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर विघालय और राज्य का नाम रोशन किया। दीपिका को पुरस्कार के रूप मे पच्चीस हजार नगद धनराशि और ट्राफी दी गयी। आज विघालय ने अपनी मेधावी छात्रा के सम्मान मे एक कार्यक्रम कर उसको अपनी ओर से सात सौ रूपये का चैक और पुरुस्कार देकर उसका उत्साह वर्धन किया। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि आज विद्यालय के छात्र छात्राए विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपलब्धि से नाम रोशन कर रहे है जहाँ इससे पूर्व विद्यालय की पूर्व छात्रा काजल लोधी ने इंडो नेपाल दौड प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता वही दीपिका की उपलब्धि भी गर्व करने वाली है। परीक्षा प्रभारी नरेश वर्मा, जेपी चमोली, ओमप्रकाश काला, भुवनेश वर्मा, अशवनी गुप्ता, सुदेश सहगल ने बालिका के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को पढाई के साथ अपनी रूचि के अनुसार अपने कैरियर का चयन करना चाहिए। इस अवसर पर डीएस कंडारी, आलोक जोशी, अनीता पाल, विवेक बधानी, तेजवीर सिंह, राधा गुप्ता आदि मौजूद थे।