खाली प्लॉट से बरामद हुआ युवक का शव, हत्या की आशंका
। उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में उच्च अधिकारी गणों को अवगत कराया गया।
देहरादून, 08 फरवरी। आज कोतवाली पटेल नगर को सूचना मिली की आईएसबीटी क्षेत्र में धारावाली के पास मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव पड़ा है। उक्त सूचना पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में उच्च अधिकारी गणों को अवगत कराया गया।
घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी ली गई, मौके पर मृतक की शिनाख्त रोहित पुत्र बाबूराम निवासी धारावाली मोहब्बेवाला पटेलनगर उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को आवश्यक साक्ष्य संकलन कार्यवाही हेतु बुलाया गया। कोतवाली पटेल नगर पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भेजा गया है।
कोतवाली पटेल नगर पुलिस का कहना हैं की प्रथमदृष्टया मृतक की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। मृतक के संबंध में परिजनों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि मृतक पीओपी का कार्य करता था तथा 07 फरवरी की सुबह मजदूरी के कार्य से घर से गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों को घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए हैं।