उत्तराखंड समाचारक्राइम

वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा

चोरी की स्कूटी के साथ 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

दिनाक 20-12-2023 को वादी अर्चना पवार पुत्री श्री सरदार सिंह पवार निवासी बनियावाला अर्काडिया ग्रांट, बड़ोवाला, थाना बसंत विहार जनपद देहरादून द्वारा ऑनलाइन ई- FIR की गई की दिनांक 19/12/23 को उनकी स्कूटी संख्या Uk07AZ-2192 Activa को उनके द्वारा बुद्धा टेंपल जाने वाले रास्ते पर खड़ा किया गया था, जिसे अज्ञात चोरों द्धारा चोरी कर लिया है। जिसको थाना क्लेमेंटटाउन द्वारा मु0अ0सं0 129/23 धारा 379 भादवि अपराध क्रम पर लाया गया व विवेचना अपर उ0नि0 संतोष नेगी के सुपुर्द की गई।
घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में थाना क्लेमेंटटाउन पर अलग- अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः –

गठित टीमों द्धारा घटनास्थल के आसपास के लगभग 67 सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए वाहन चोरी की घटनाओं में प्रकाश में आये वाहन चोरों का सत्यापन कर उनकी अध्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की गयी। सी0सी0टी0वी0 फुटेजों के अवलोकन में 01 व्यक्ति उक्त स्कूटी चोरी कर ले जाते हुये दिखायी दिया, जिस पर घटनास्थल के आसपास किये गये सत्यापन से उक्त हुलिये के व्यक्तियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा पुलिस टीम द्धारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 31/12/23 की साय चमारी खेड़ा थाना फतेहपुर से घटना में शामिल 02 अभियुक्तों (1) शुभम उर्फ सोनू पुत्र प्रवीण कुमार निवासी बडैडी घूघ्घू, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उम्र 21 वर्ष (२) सतीश कुमार उर्फ परले पुत्र बृजपाल निवासी उपरोक्त को चोरी की स्कूटी UKO7AZ-2192 के साथ गिरफ्तार किया गया।

अपराधिक इतिहास

1- मु0अ0सं0 63/18 धारा 379/411 भादवि, थाना क्लेमेनटाउन, देहरादून
2- मु0अ0स0 74/18 धारा 379/411 भादवि, थाना क्लेमेनटाउन, देहरादून
3- मु0अ0सं0 129/23 धारा 379 भादवि, थाना क्लेमेनटाउन, देहरादून

अभियुक्तो का पूर्व में जनपद हरिद्वार से भी चोरी की घटना में जेल जाना प्रकाश में आया है, जिसके संबंध में जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त गण
1- शुभम उर्फ सोलू पुत्र प्रवीण कुमार निवासी ग्राम बघेदी घोगू, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उम्र 21 वर्ष।
2- सतीश कुमार उर्फ़ परले पुत्र बृजपाल निवासी ग्राम बढ़ेदी घोगु, थाना फतेहपुर, जिला सहारनपुर, उम्र 28 वर्ष।

अभियुक्त से बरामदगी का विवरणः –
स्कूटी एक्टिवा UKO7 AZ-2192

पुलिस टीम
1- उ0नि0 अमरीश रावत
2- उ0नि0 विनय शर्मा
3- का0 1148 अजय कुमार
4- कां0 1570 प्रदीप खटाना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button