गैस सिलिंडर में रिसाव के चलते हुआ धमाका, पांच लोग झुलसे
घायलों को तत्काल पीएचसी गणाईगंगोली पहुंचाया।
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के तहसील गणाईगंगोली के निकटवर्ती क्षेत्र तपोवन में गैस सिलिंडर में रिसाव के चलते धमाका होग गया। हादसे में घर में रह रहे पांच लोग इसकी चपेट में आ गए। जिसमें से दो की हालत गंभीर है। सभी को अल्मोड़ा रेफर कर दिया गया है। घर के सारे खिड़की , दरवाजे उखड़ गए । सारा सामान जल गया। मकान की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई। तपोवन नामक स्थान पर घनानंद भट्ट के मकान में मजदूरी करने वाला नेपाली परिवार रहता है। सोमवार की रात को गैस सिलिंडर से रिसाव होता रहा और कमरा गैस से भर गया। मंगलवार सुबह परिवार के लोग जगे तो अंधेरा होने के कारण बिजली बल्ब जलाया। स्विच ऑन करते ही तेज धमाका हुआ और आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि आसपास के सभी लोग डर गए और मकान की तरफ भागे। जहां पर आग लगी थी और नेपाल निवासी कमला देवी 32 वर्ष , मानबहादुर 23 वर्ष , शारदा 19 वर्ष , विरेंद्र 17 वर्ष और संजना 14 वर्ष आग से झुलस गए थे।ग्रामीणों ने सभी को घर से बाहर निकाला और सूचना तहसील प्रशासन और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही राजस्व दल और पुलिस मौके पर पहुंचे । घायलों को तत्काल पीएचसी गणाईगंगोली पहुंचाया। जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर करते हुए अल्मोड़ा बेस अस्पताल भेजा गया। गैस के रिसाव के चलते लगी आग से मकान के खिड़की दरवाजे उड़ गए। कमरों में बने रैक, अल्मारी सहित नेपाली परिवार का सारा सामान जल कर राख हो गया। धमाका इतना तेज रहा कि मकान की सीमेंट की छत क्षतिग्रस्त हो गई।