शव बरामद, गर्दन पर मिला चाकू की चोट का निशान
शव के पास ही एक पेपर काटने का चाकू पड़ा हुआ था, जिस पर खून लगा हुआ था।
देहरादून। आज चौकी प्रभारी लक्खीबाग को सूचना मिली कि रीठा मंडी के पास रेलवे के फ्लाईओवर पर पटरी से एक मीटर की दूरी पर एक शव चित अवस्था में पड़ा है। सूचना पर चौकी इंचार्ज व अन्य अधिकारी के द्वारा मौके पर तत्काल फील्ड यूनिट को बुलाते हुए मौका मुआयना किया गया, तो पाया कि शव के गर्दन पर चाकू की चोट का निशान है। शव के पास ही एक पेपर काटने का चाकू पड़ा हुआ था, जिस पर खून लगा हुआ था। प्रथम दृष्टया मृत्यु चाकू से गर्दन पर आई चोट से होनी प्रतीत हुई है। मृतक की शिनाख्त शंभू पुत्र मोतीचंद निवासी बकुला थाना पडोना जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश उम्र 39 वर्ष के रूप में हुई है। मृतक शंभू पिछले 4 महीने से सिंघल मंडी में अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ किराए पर रहता था और पेंटर के रूप में मजदूरी करता था। उसकी पत्नी निर्मला का कहना है कि मृतक शंभू रात को खाना खाने के बाद करीब 07:00 बजे कहीं बाहर चला गया था। यह भी जानकारी मिली है कि मृतक की पत्नी निर्मला ने कुशीनगर में अपने पति मृतक शंभू और उसके भाई भाभी और माता-पिता के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया था और वर्तमान में भी भरण पोषण का एक मुकदमा मृतक शंभू के खिलाफ चल रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मृत्यु के सभी संभावित वास्तविक कारणों की जानकारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा अलग-अलग 04 टीमें बनाकर घटना की सत्यता के सम्बन्ध में लाभप्रद जानकारी संकलित की जा रही है। घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर मृतक की 09 वर्ष की पुत्री द्वारा बताया गया कि उसके पिताजी एक दिन पहले पेपर काटने वाला चाकू लाये थे जो उन्होने बैग मे रखा था, जिसकी तलाश करने पर उक्त चाकू मृतक के घर से बरामद हुआ। घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस द्वारा सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।