उत्तराखंड समाचार
लोगों को जागरूक कर रही विधिक सेवा रथ
क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वीडिओ स्क्रीन व पैम्फलेट आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है।
बागेश्वर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले आमजनमानस को विधिक जागरूकता दिये जाने के उद्देश्य से जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, के मार्गदर्शन के अधीन विधिक सेवा रथ (मोबाईल वैन) 03 दिनों के भीतर कपकोट तहसील के दूरस्थ क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए वीडिओ स्क्रीन व पैम्फलेट आदि के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है। सीनियर सिविल जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेंद्र सिंह ने बताया कि विधिक सेवा रथ (मोबाईल वैन) द्वारा सौंग, मुनार, लोहारखेत, कर्मी आदि गांवों का भ्रमण कर आमजनमानस एवं विद्यालय के बच्चों को भी जागरूक किया गया तथा उन्हें कानूनी ज्ञानमाला, पैम्फलेट आदि वितरित किए गए।