उत्तराखंड समाचारदेश

एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में अपराधियों पर नकेल कसती दून पुलिस

वाहन चोरी की 03 घटनाओं का 24 घंटे के अन्दर दून पुलिस ने किया खुलासा

देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में दून पुलिस अपराधियों पर नकेल कस रहीं हैं। दून पुलिस ने वाहन चोरी की 03 घटनाओं का 24 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुये आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को चोरी के 02 विक्रम वाहन तथा 01 मोटर साइकिल के साथ धर दबोचा। पुलिस का कहना हैं की गिरफ्तार तीनों अभियुक्त नशे के है आदि, नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयपाल सिंह पुत्र धूम सिंह निवासी शास्त्रीनगर काले की ढाल हरिद्वार रोड ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया की विगत 25 सितम्बर की रात्रि में उनका विक्रम संख्या यूके14- टीए-0844 को अज्ञात चोर द्वारा शास्त्रीनगर काले की ढाल सुजुकी शो-रूम के पास से चोरी कर लिया हैं। तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना ऋषिकेश में मुकदमा अपराध सख्या 490/23 धारा 379 भादवि मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

वहीं 26 सितम्बर को अमित पाल पुत्र स्व. पदम प्रसाद निवासी भैरव कालोनी लक्ष्मण झूला रोड ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया की विगत 25 सितम्बर की रात्रि में उनके घर के बाहर से अज्ञात चोर ने उनका विक्रम संख्या यूके 07-टीसी- 0494 चोरी कर लिया हैं। पुलिस ने तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना ऋषिकेश पर मुकदमा अपराध सख्या 491/23 धारा 379 भादवि मे अभियोग पंजीकृत कर लिया।

वहीं 26 सितम्बर को पवन कुमार निवासी वीरभद्र ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश पुलिस को लिखित तहरीर देते हुये बताया की 26 सितम्बर को12 से 04 बजे के बीच उनकी मोटर साइकिल पैशन प्रो नम्बर यूके14-ए-5270 को उनके घर के पास से चोरी कर लिया हैं। पुलिस ने तहरीर पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना ऋषिकेश पर मुकदमा अपराध सख्या 492/23 धारा 379 भादवि मे अभियोग पंजीकृत कर लिया।

चोरी की उक्त घटनाओं के अनावरण के लिये तत्काल थाना ऋषिकेश में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरो की फुटेजो की सहायता तथा उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तो के संबंध में जानकारी एकत्रित की गई तो एक शातिर गिरोह द्वारा चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम दिया जाना प्रकाश में आया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से चोरी की घटनाओं में संलिप्त अजीत राजभर पुत्र स्वर्गीय देवनाथ राजभर निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 23 वर्ष, चंद्रशेखर पुत्र मदनलाल निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 22 वर्ष व मनीष पुत्र दिनेश कुमार निवासी कृष्णा नगर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए तीनों वाहनों 02 विक्रम, 01 मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया।

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस का कहना हैं की गिरफ्तार तीनों अभियुक्त नशे के आदी हैं, जिनके द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया था। तीनों अभियुक्त पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश से चोरी तथा आर्म्स एक्ट में जेल जा चुके हैं।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल चौकी प्रभारी आईडीपीएल, हेड कांस्टेबल मनोज थपलियाल, कांस्टेबल दुष्यंत, कांस्टेबल अनुज, कांस्टेबल सत्यवीर, कांस्टेबल युवराज शामिल थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button