उत्तराखंड समाचार
घर से स्कूल के लिए निकली बच्चियां घूमने के मकसद से पहुंच गयी सहारनपुर
हरकत में आयी पुलिस टीम ने दोनों को किया सकुशल बरामद
हरिद्वार। सराय ज्वालापुर निवासी व्यक्ति द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि घर से स्कूल के लिए निकली उनकी बहन अपनी सहेली के साथ गायब हो गयी है। बालिकाओं के सम्बन्ध में स्कूल प्रबंधन एवं अन्य बच्चों से पूछताछ में पता चला कि उक्त दोनों बालिकाएं स्कूल आयी ही नही थी।
नाबालिक बालिकाओं से जुड़ा हुआ मामला होने के चलते पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विभिन्न माध्यमों से गुमशुदा बालिकाओं की तलाश करते हुए दोनों नाबालिक बालिकाओं को सहारनपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया। पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वो दोनों अपने घरवालों को बिना बताए घूमने के लिए सहारनपुर आए हुए थे। दोनों बालिकाओं की सकुशल बरामदगी पर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का आभार प्रकट किया।