उत्तराखंड समाचार
हनोल से त्यूणी तक का किराया 50 तय
चालको द्वारा जागर मेले के अवसर अपना पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया।
देहरादून। हनोल में महासू देवता जागर मेले आयोजन होना है। उक्त मेले में यातायात व्यवस्था, शांति व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था के संबंध में आज थाना त्यूणी पुलिस द्वारा त्यूणी क्षेत्र में संचालित हो रहे टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों व टैक्सी चालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पार्किंग व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा त्यूणी क्षेत्र से हनोल को जाने वाले टैक्सी किराए के संबंध में विचार विमर्श किया गया जिसमें। बैठक के बाद तय किया गया कि हनोल से त्यूणी तक का एक तरफ का किराया 50 रुपये तय किया गया तथा त्यूणी से हनोल तक की टैक्सी बुकिंग का 800 रुपये तय किया गया। चालको द्वारा जागर मेले के अवसर अपना पूर्ण सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया।