पुलिस ने की 115 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही
पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर, वाहन सीज किया गया
पिथौरागढ़। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंड ड्राइविंग कर खतरनाक तरीके से, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट लगाकर वाहन चलाने, हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत उप निरीक्षक मनोज कुमार मय कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालक, विशाल कुमार पुत्र महेश कुमार निवासी रई पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाने पर गिरफ्तार कर, वाहन सीज किया गया। इसी क्रम में अपर उप निरीक्षक विनोद भट्ट मय थाना थल पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान तेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी भेसियां उड़यार पिथौरागढ़ को अशोक कुमार निवासी हीपा थल, के साथ गाली- गलौच व लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा- 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले/ मिशन मर्यादा के तहत कुल-115 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही कर कुल 04 वाहन सीज किये गये।