उत्तराखंड समाचार
छात्रसंघ सदस्यों के साथ कोतवाली डालनवाला पुलिस ने की बैठक
यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराधों के रोकथाम में पुलिस सहयोग करने की अपील की गयी
देहरादून। डीएवी पीजी कालेज के छात्रसंघ सदस्यों के साथ कोतवाली डालनवाला पुलिस ने बैठक की। आज पुलिस क्षेत्राधिकारी डालनवालाके नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना डालनवाला व चौकी प्रभारी करनपुर जनपद देहरादून की उपस्थिति में डीएवी पीजी कालेज के छात्रसंघ सदस्यों के साथ कोतवाली डालनवाला पर गोष्ठी आयोजित की गयी। जिसमें छात्रों को थाना पुलिस द्वारा ड्रग्स आदि नशे के उन्मूलन में सहयोग करने, यातायात व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराधों के रोकथाम में पुलिस सहयोग करने की अपील की गयी। उक्त गोष्ठी में डीएवी पीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, महासचिव मनमोहन सिंह सहित अन्य छात्र सम्मिलित हुये।