देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा ने देहरादून के गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के सम्मुख आयोजित विशाल ‘‘मौन सत्याग्रह’’ की अपार सफलता के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है। करन माहरा ने कहा कि प्रदेशभर में कई दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात के बावजूद जिस प्रकार पार्टी कार्यकर्ताओं ने हजारों की संख्या कार्यक्रम में शिरकत की उससे निश्चित रूप से पार्टी संगठन को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जिस प्रकार का उत्साह कार्यकर्ताओं में देखने को मिला है उससे स्पष्ट हो गया है कि राहुल गांधी जी की मोदी-अडानी गठजोड़ द्वारा जनता और राष्ट्रीय संपत्ति की लूट के खिलाफ निडर और समझौताहीन लड़ाई में पार्टी कार्यकर्ता उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी का हरेक कार्यकर्ता राहुल गांधी तथा कांग्रेस पार्टी की हिटलरशाही ताकतों के साथ जनहित में लड़ी जाने वाली हर लड़ाई में मजबूती से खड़ा रहेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने यह भी कहा कि जिस प्रकार केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा केन्द्रीय जांच ऐजेंसियों का दुरूपयोग केवल विपक्षी दल के नेताओं पर किया जा रहा है, देश की संवैधानिक संस्थाओं पर हमला हो रहा है तथा जनता पर अपने हिटलरी आदेश थोपे जा रहे हैं उससे विपक्ष ही नहीं देश की जनता भी मोदी शासन से छुटकारा चाहती है परन्तु इसके लिए सभी विपक्षी दलों को भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा। करन माहरा ने पार्टी के सभी जिला, महानगर, ब्लाक व नगर अध्यक्षों का भी धन्यवाद करते हुए कहा कि जिला मुख्यालयों में भी जिस प्रकार 12 जुलाई का मौन सत्याग्रह सफलता पूर्वक आयोजित किया गया उसके लिए सभी कांग्रेसजन धन्यवाद के पात्र हैं।
सरकार द्वारा प्रदेश में हुए महा भर्ती घोटाले की जांच निष्पक्ष रुप से नहीं कराई गई है
देहरादून। विधायक उपनेता सदन काग्रेस भुवन कापड़ी ने कहा की अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती घोटाले में सरकार द्वारा दिए गए जवाब से माननीय न्यायालय संतुष्ट नहीं है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार द्वारा प्रदेश में हुए महा भर्ती घोटाले की जांच निष्पक्ष रुप से नहीं कराई गई है आयोग में भर्ती घोटाले के तार देश के कहीं राज्यों से जुड़े हुए हैं। इसीलिए बार-बार प्रदेश कांग्रेश एवं प्रदेश के युवा मांग कर रहे हैं कि सभी भर्तियों की जांच सीबीआई से कराई जाए परंतु सरकार निरंतर इस मांग को ना मानकर सच को सामने नहीं आने देना चाहती है। जहां प्रदेश के युवाओं पर बर्बरता से लाठीचार्ज किया गया, उनको सरकार द्वारा जेल भेजा गया। अभी तक भी उस मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सरकार पहले दिन से ही पूरे मामले में लीपापोती का काम कर रही है, जबकि प्रदेश का युवा निरंतर सीबीआई जांच की मांग कर रहा है। क्योंकि एसटीएफ की जांच का दायरा सीमित है यही कारण है कि इस प्रकरण में पकड़े हुए सभी अपराधी धीरे-धीरे एक-एक कर साक्ष्यों के अभाव में छूट रहे हैं। सरकार द्वारा आनन-फानन में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया आज साक्ष्यों के अभाव में उनका छूट जाना यह साफ दर्शाता है कि इस मामले में सरकार द्वारा जल्दी बाजी की गई। अब सरकार को राजधर्म का पालन करते हुए इस प्रदेश के युवाओं के भविष्य को जिन लोगों ने बर्बाद किया उनको सलाखों के पीछे भेजने के लिए इस मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई द्वारा करानी होगी। अभी तक इस प्रकरण में छोटी-छोटी मछलियां पकड़ी गई है, सरकार को मुख्य साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने के लिए इस मामले की जांच सीबीआई से करानी होगी। तब जाकर प्रदेश के युवाओं को न्याय मिलेगा और शहीदों का उत्तराखंड जिसकी परिकल्पना इस प्रदेश को बनाने के लिए शहादत देने वालों ने की थी उनकी शहादत को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकेगी।